कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा फाटक गेट के समीप चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक व्यक्ति को 97500 रुपये के साथ पकड़ा है. उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर मुफस्सिल पुलिस पूछताछ कर रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय सिंह के निर्देश पर चुनाव को शांति पूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को अडिग जिला पुलिस प्रशासन जिले के सभी सीमा क्षेत्रों में वाहन चेकिंग चला रही है.
एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर मोंगरा फाटक पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में नगर थाना के अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सुबरेती खान पिता स्व कैलू खान बैरिया थाना अमदाबाद के मोटरसाइकिल से नगद राशि 97500 रुपये बरामद किये.
पुलिस ने मोटरसाइकिल व राशि को जब्त कर उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने इस संदर्भ अवर निरीक्षक सुनील कु मार के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आयकर विभाग को सूचित कर मामले की जांच में जुट गयी है. अद्धसैनिक बल आइटीबीपी के जवान भी मुस्तैदी से वाहन चेकिंग अभियान में जुटी है.