31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर एक्टिव हुई पुलिस

प्रतिनिधि : खगड़िया विधानसभा चुनाव को लेकर खगड़िया पुलिस पूरे फाॅर्म में है. बीती रात से शुक्रवार दिन तक विभिन्न जगहों पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसमें अवैध मिनी गन फैक्टरी, अवैध शराब भट्ठी व गांजा के साथ युवक की गिरफ्तारी शामिल है. एसपी अनिल कुमार सिंह के […]

प्रतिनिधि : खगड़िया विधानसभा चुनाव को लेकर खगड़िया पुलिस पूरे फाॅर्म में है. बीती रात से शुक्रवार दिन तक विभिन्न जगहों पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

इसमें अवैध मिनी गन फैक्टरी, अवैध शराब भट्ठी व गांजा के साथ युवक की गिरफ्तारी शामिल है. एसपी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानाें की पुलिस पूरी तरह चौकस नजर आ रही है. अर्द्धसैनिक बलों के सहयोग से ताबड़तोड़ छापेमारी का दौर जारी है.

पहले चरण में 12 अक्तूबर को होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा पब्लिक में विश्वास बहाली के उपाय किये जा रहे हैं. विभिन्न मार्गों व इलाकों में फ्लैग मार्च सहित अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जोर-शोर से की जा रही है.

गांजे के साथ धराया युवक
इधर, परबत्ता प्रखंड के भरतखंड ओपी अन्तर्गत पुलिस ने छापेमारी कर 800 ग्राम गांजा के साथ सलारपुर निवासी विनोद यादव को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि युवक को भरतखंड ओपी क्षेत्र के दियारा इलाके से दबोचा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें