प्रतिनिधि : खगड़िया विधानसभा चुनाव को लेकर खगड़िया पुलिस पूरे फाॅर्म में है. बीती रात से शुक्रवार दिन तक विभिन्न जगहों पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
इसमें अवैध मिनी गन फैक्टरी, अवैध शराब भट्ठी व गांजा के साथ युवक की गिरफ्तारी शामिल है. एसपी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानाें की पुलिस पूरी तरह चौकस नजर आ रही है. अर्द्धसैनिक बलों के सहयोग से ताबड़तोड़ छापेमारी का दौर जारी है.
पहले चरण में 12 अक्तूबर को होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा पब्लिक में विश्वास बहाली के उपाय किये जा रहे हैं. विभिन्न मार्गों व इलाकों में फ्लैग मार्च सहित अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जोर-शोर से की जा रही है.