बारसोई (कटिहार) : प्रखंड होकर बहने वाली महानंदा नदी के किनारे बसे मौलानापुर पंचायत के मौलानापुर गांव में नदी में स्नान करने गये दो भाई की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के मो हरमुज के पुत्र मो मुनिब (27) व मो दिलदार (तीन) शुक्र वार को स्नान करने महानंदा नदी में गये थे.
इसी क्र म में मो दिलदार पानी के बहाव में बहने लगा, जिसे बचाने उसका बढ़ा भाई मो मुनिब भी नदी में चला गया और लापता हो गया.
काफी देर होने पर दोनों के परजिन उन्हें खोजने निकले. काफी खोजबीन के बाद संध्या बेला छोटे भाई की लाश मिली. परजिनों ने अंदाजा लगाया कि छोटे भाई के डूब कर मौत हो जाने के कारण बड़ा भाई डर कर कहीं भाग गया है, लेकिन शनिवार की सुबह नदी किनारे झाड़ में बड़े भाई की लाश मिली.