23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रडार पर कब्जे की योजना तो नहीं!

विमान पत्तन कार्यालय पर हमला : हथियार लूटना या फिर और कोई मकसद कटिहार : कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विमान पत्तन कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बीएमपी व सेना भरती कार्यालय का कैंप है, फिर भी विमान पत्तन कार्यालय पर हमला कई सवालों को जन्म देता है. कटिहार बांग्लादेश, चीन […]

विमान पत्तन कार्यालय पर हमला : हथियार लूटना या फिर और कोई मकसद
कटिहार : कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विमान पत्तन कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बीएमपी व सेना भरती कार्यालय का कैंप है, फिर भी विमान पत्तन कार्यालय पर हमला कई सवालों को जन्म देता है. कटिहार बांग्लादेश, चीन और नेपाल सीमा से सटा इलाका है.
विमान पत्तन कार्यालय से सीमावर्ती चीन, नेपाल और बांग्लादेश से आने-जानेवाले विमानों की आवाजाही पर रडार के माध्यम से नजर रखी जाती है. ऐसे में आशंका यह भी जतायी जा रही है कि कहीं रडार को कब्जे में लेकर बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश तो नहीं थी. इतना ही नहीं शुक्रवार की रात अपराधियों ने हमला किया, जबकि नरेंद्र मोदी बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में शनिवार को सभा करनेवाले थे. यही कारण है कि घटना के बाद खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गयी है.
रडार के माध्यम से विमानों की आवाजाही पर रहती है नजर
कटिहार बांग्लादेश, चीन और नेपाल सीमा से जुड़ता है. इन देशों से जो विमान आता-जाता है, उस पर विमान पत्तन कार्यालय से नजर रखी जाती है. रडार के माध्यम से यदि कोई विमान इधर आया या उस देश में जाये तो यहां से पता चलता है. कार्यालय में आधुनिक मशीन व महंगे सामान लगे हैं. आशंका यह भी जतायी जा रही है कि कहीं रडार को कब्जे में लेकर बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश तो नहीं थी.
पूर्व में भी हुआ था हमला
कटिहार : भारत विमान पतन प्राधिकरण विभाग में पूर्व के वर्ष में भी हमला हुआ था, जिसमें अपराधियों ने गार्ड को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस बार की घटना में अपराधी फिर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाये, लेकिन गोली से घायल होने के बाद अपराधी हथियार को छोड़ भाग खड़े हुए.
बांग्ला में बात कर रहे थे अपराधी : गार्ड द्वारा अपराधी को गोली लगने के बाद घायल अपराधी के भी खून का धब्बा घटना स्थ्ल पर देखने को मिला. गार्ड से मिली जानकारी के अनुसार सभी बांग्ला भाषा में बात कर रहे थे और सभी की उम्र 25 से 35 के बीच थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें