31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मगुरु पुण्य सागर जी महाराज का बारसोई में स्वागत

फोटो नं. 36 कैप्सन – महाराज जी के स्वागत में लगे श्रद्धालु-चातुरमास प्रवास करेंगे बारसोई मेंप्रतिनिधि, बारसोईदिगंबर जैन धर्मावलंबियों के धर्म गुरु वात्सल्य मूर्ति पूज्य श्री पुण्य सागर जी महाराज व हर्षेंद सागर जी महाराज का बुधवार को बारसोई में चातुरमास प्रवास के लिए शुभागमन हुआ. महाराज जी के आगमन में श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत […]

फोटो नं. 36 कैप्सन – महाराज जी के स्वागत में लगे श्रद्धालु-चातुरमास प्रवास करेंगे बारसोई मेंप्रतिनिधि, बारसोईदिगंबर जैन धर्मावलंबियों के धर्म गुरु वात्सल्य मूर्ति पूज्य श्री पुण्य सागर जी महाराज व हर्षेंद सागर जी महाराज का बुधवार को बारसोई में चातुरमास प्रवास के लिए शुभागमन हुआ. महाराज जी के आगमन में श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया. महाराज जी के साथ चार माता जी सौरभ मती माता जी, प्रमोद मती माता जी, हर्षित मती माता जी, पर्वमती माताजी का भी आगमन हुआ. इसको लेकर जैन धर्म के लोगों में काफी हर्ष है. यहां बता दें कि उक्त जैन साधु पैदल यात्रा ही करते हैं. एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए ये सिर्फ अपने पैरों का सहारा लेते हैं. इससे पहले ये साधु किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के कानकी में प्रवास कर रहे थे. जहां से इन्हें भव्य शोभा यात्रा के साथ पैदल ही बारसोई लाया गया. इस दौरान सभी श्रद्धालु नाचते-गाते-झूमते हुए दिगंबर जैन मंदिर बारसोई बाजार तक लायें. वहीं उक्त महाराज जी एवं माता जी के चातुरमास प्रवास के लिए भव्य तैयारी की गयी है. इन चार महीनों में पूरे भारत वर्ष के जैन धर्मावलंबी बारसोई आकर महाराज जी एवं माता जी के प्रवचन का लाभ उठायेंगे. जानकारी के अनुसार महाराज जी एक दिन 24 घंटे के अंतराल में सिर्फ एक बार ही अपने हाथों में लेकर भोजन करते हैं तथा इस क्रम में कोई विघ्न या बाधा आ जाने पर उपवास ही रह जाते हैं. कभी-कभी यह प्रक्रिया दो तीन दिन भी हो जाती है. इस अवसर पर विजय जैन, विरेंद्र जैन, हुलास जैन, अजीत जैन, अमित जैन, संदीप जैन, जनार्दन प्रसाद, कमलेश जैन, विजय जैन, तेजपाल जैन, पदम जैन, किशोर जैन, रंजीत पांडया आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें