कटिहार . सहायक थाना क्षेत्र में बीती रविवार की रात पांच वर्षीय बालक को मोटरसाइकिल की टक्कर लग गयी. दुर्घटना को लेकर लोगों ने चालक को पकड़ लिया. घटना को लेकर चालक पक्ष से भी लोग जुटने लगे जिस कारण दोनों गुट में हल्की फुल्की झड़प हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. लोगों में बढ़ती दूरियां व आपसी विवाद को मिटाने के लिए एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में सहायक थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ श्री कुमार ने किया उन्होंने दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर मामले को शांत कराया और दोनों समुदाय के लोगों को एक दूसरे के साथ गिले शिकवे को दूर किया और एक दूसरे से भाईचारे के साथ रहने की बात कही. शांति समिति की बैठक में दोनों गुटों के लोगों ने अपनी अपनी बात रखी और आपसी रंजिश को भुलाकर बैठक में उपस्थित दोनों पक्ष के लोगों ने विवाद को समाप्त करने की पहल की. मौके पर बीडीओ , नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर के एन सिंह, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. शांति समिति की बैठक में वार्ड आयुक्त खालिद, रंजीत पासवान, यासिन मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपिस्थत थे.
दो गुट में झड़प को लेकर शांति समिति की बैठक
कटिहार . सहायक थाना क्षेत्र में बीती रविवार की रात पांच वर्षीय बालक को मोटरसाइकिल की टक्कर लग गयी. दुर्घटना को लेकर लोगों ने चालक को पकड़ लिया. घटना को लेकर चालक पक्ष से भी लोग जुटने लगे जिस कारण दोनों गुट में हल्की फुल्की झड़प हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement