बरारी . प्रखंड के केला किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी का घेराव कर सोमवार को जम कर नारेबाजी की. बीडीओ कक्ष के सामने किसानों ने बैठ कर केला फसल क्षति मुआवजा देने की मांग पर अड़ गये. बीडीओ मधु कुमारी द्वारा किसानों को एक सप्ताह में फसल क्षति की राशि देने का आश्वासन के बाद किसान अपने-अपने घर वापस गये. किसान अधिकार मोर्चा बरारी के तत्वावधान में दर्जनों किसानों ने प्रखंड का घेराव कर केला व फसल क्षति मुआवजे की मांग की. मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण पटेल, महासचिव आलमगीर के नेतृत्व में केला किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी का घेराव कर जम कर नारेबाजी करते हुए प्रखंड की बदहाल स्थिति पर नराजगी जताते हुए दर्जनों किसानों बीडीओ कक्ष के सामने धरना पर बैठ गये. अध्यक्ष बालकृष्ण पटेल, महासचिव आलमगीर ने आक्रोश में कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण किसान बदहाल है. चक्रवाती तूफान के कारण प्रखंड के किसानों की कमर टूट गयी है. लेकिन पदाधिकारी ऐसे कर रहे हैं. यदि एक सप्ताह में सभी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो आगामी सप्ताह में जम कर विरोध किया जायेगा. बीडीओ मधु कुमार के समझाने पर कि एक सप्ताह में केला किसानों को क्षति मुआवजा किसानों के खाते में डाल दी जायेगी. तब जाकर किसानों ने हंगामा बंद किया. किसान मो असगर अली, मोजीबूर आलम, असफाक आलम, नजरूल हक, मजबूर आलम, जियाउर रहमान, जलालुद्दीन, सुलेमान सहित सकरैली, टिकटिकीपाड़ा, बरैटा, जगदीशपुर, काबर आदि के किसान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
किसानों ने क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर बीएओ का किया घेराव
बरारी . प्रखंड के केला किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी का घेराव कर सोमवार को जम कर नारेबाजी की. बीडीओ कक्ष के सामने किसानों ने बैठ कर केला फसल क्षति मुआवजा देने की मांग पर अड़ गये. बीडीओ मधु कुमारी द्वारा किसानों को एक सप्ताह में फसल क्षति की राशि देने का आश्वासन के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement