31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रवंशी क्षत्रीय महासम्मेलन का आयोजन

कटिहार. शहर के टाउन हॉल में अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा का महासम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी राममुनी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री गंगा चंद्रवंशी ने चंद्रवंशी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में हमारी आबादी 60 लाख से अधिक […]

कटिहार. शहर के टाउन हॉल में अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा का महासम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी राममुनी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री गंगा चंद्रवंशी ने चंद्रवंशी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में हमारी आबादी 60 लाख से अधिक है. इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद चंद्रवंशी समाज सहित 45 प्रतिशत अतिपिछड़ा समाज हाशिये पर खड़ा है. श्री गंगा चंद्रवंशी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के उपेक्षा के कारण लोकसभा एवं राज्य सभा में हमारा प्रतिनिधित्व नगण्य है. जरूरत है हमें एकजुट व जागरूक होने का. मौके पर वेब मीडिया के फाउंडर अजीत चंद्रवंशी, अध्यक्ष उमेश वर्मा, जिला संयोजक अशोक चंद्रवंशी सहित सीताराम चंद्रवंशी, मुरारी राम चंद्रवंशी, नंदकिशोर राम, कुणाल रमानी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मंच संचालन शिव शंकर रमानी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें