फोटो संख्या-12 कैप्सन-बारिश में भींग कर जाते लोग.प्रतिनिधि, कटिहारमूसलधार बारिश से गुरुवार को आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. शहर में जहां जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान रहे वही ग्रामीण क्षेत्र की कच्ची सड़कें पर कई स्थानों पर आवागमन बाधित हो गया है. बारिश में लोगों को भींग कर आते जाते रहे. स्कूल छुट्टी होने के वक्त हुई बारिश की वजह से बच्चों को परेशानी घर जाने में उठानी पड़ी है. हालांकि दो दिनों से हो रही बारिश से आमलोगों को भीषण गरमी से राहत मिली है. इस बारिश से किसानों को काफी फायदा पहुंचा है. खरीफ फसल के तहत धान की खेती को बारिश से काफी लाभ होने की बात कही जा रही है. बारिश की वजह से आम दिनों की तुलना में विद्यालयों में काफी कम बच्चों की उपस्थिति हुई. जबकि सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी लोगों की भीड़ भाड़ कम देखी गयी. जबकि सड़कों पर आम दिनों की तुलना में कम लोगों की आवाजाही हुई. बारिश की वजह से दुकानदार भी ग्राहकों का इंतजार करते रहे. ईद पर्व पर लोगों को बाजार में खरीदारी करने में परेशानी हुई. वही दुकानदारों में बारिश होने से मायूसी देखी गयी. वह इसलिए कि बारिश से व्यवसाय पर असर पड़ा है.
बारिश से आम जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
फोटो संख्या-12 कैप्सन-बारिश में भींग कर जाते लोग.प्रतिनिधि, कटिहारमूसलधार बारिश से गुरुवार को आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. शहर में जहां जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान रहे वही ग्रामीण क्षेत्र की कच्ची सड़कें पर कई स्थानों पर आवागमन बाधित हो गया है. बारिश में लोगों को भींग कर आते जाते रहे. स्कूल छुट्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement