30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद चौक पर जाम से सांसत में जिंदगी

फोटो संख्या-7 कैप्सन-शहीद चौक पर जाम की स्थिति लापरवाही . बस खुलने व आने का नहीं है कोई समय सारणी -अतिक्रमण व स्टैंड पर ऑटो चालकों का जमावड़ा भी है जाम का कारण इंट्रो::::::::::शहर के शहीद चौक पर जाम लगने की तीन मुख्य वजह है. एक है अतिक्रमण, दूसरा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर […]

फोटो संख्या-7 कैप्सन-शहीद चौक पर जाम की स्थिति लापरवाही . बस खुलने व आने का नहीं है कोई समय सारणी -अतिक्रमण व स्टैंड पर ऑटो चालकों का जमावड़ा भी है जाम का कारण इंट्रो::::::::::शहर के शहीद चौक पर जाम लगने की तीन मुख्य वजह है. एक है अतिक्रमण, दूसरा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर ऑटो चालकों का जमावड़ा व तीसरा व सबसे महत्वपूर्ण बस के आवागमन को लेकर कोई समय सारणी नहीं है. इससे शहीद चौक पर जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. अगर इन पर जिला प्रशासन का नियंत्रण हो, तो शहीद चौक पर जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. प्रतिनिधि, कटिहारबस पड़ाव के प्रवेश द्वार जिस ओर से बस स्टैंड में प्रवेश करती है. ऑटो चालक मुहाने को अतिक्रमण कर रखते हैं, जबकि वहां ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहती है. बावजूद ऑटो चालक बस स्टैंड प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण कर रखते हैं. जिस कारण वहां अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. ऐसी स्थिति में चालक को बस मुख्य सड़क पर खड़ा करना विवशता है. इसके अलावा अगर बात की जाये निगम कार्यालय की तो निगम का प्रशासनिक भवन जिस मार्ग में है, उस मार्ग पर ऑटो चालक का अतिक्रमण रहता है. इस पर निगम के अधिकारियों तक का भी ध्यान नहीं जाता. ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि बस स्टैंड में बस के खुलने व आने का कोई समय सीमा नहीं है. कभी एक समय में एक साथ तीन से चार बस आ जाती हैं, तो कोई बस घंटों विलंब से खुलती है. जिस कारण बस पड़ाव में बसों की संख्या अधिक रहने के कारण बस प्रवेश में कठिनाई आती है और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें