कटिहार: शहर के पानी टंकी चौक स्थित लीडर क्लब की ओर से अजंता के गुफा का तर्ज पर पंडाल का भव्य निर्माण कराया जा रहा है. यह क्लब दुर्गापूजा के मौके पर पंडाल के निर्माण में एक अलग स्थान रखता है. शहर का प्रतिष्ठत क्लब होने के कारण यहां हर बार लीग से हटकर पंडाल का निर्माण कराया जाता है. ताकि आमलोगों को कुछ अलग व आकर्षक दिखने को मिल सके. गौरतलब हो कि दस वर्ष पूर्व बड़ा बाजार, नया टोला, डेहरिया, पटेल चौक आदि स्थानों के लिए यह क्लब बहुत मायने रखता था. क्योंकि इस क्षेत्र में दुर्गापूजा का आयोजन नहीं होता था. यही नहीं लीडर क्लब की ओर से प्रतिमा विसर्जन के बाद कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था. जिसमें सबसे खास व आकर्षक डांस प्रतियोगिता होता है. जिसमें शहर के लोग शामिल होते है. डांस प्रतियोगिता का लुत्फ उठाने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग आते हैं. पूजा पंडाल निर्माण में यह क्लब एक अलग स्थान वर्षो से कायम रखने में सफल रहा है.
प्रतिष्ठत क्लब में सुमार है लीडर क्लब
शहर में अन्य पूजा पंडाल निर्माण में लीडर क्लब का एक अलग महत्व रखता है. यह क्लब पिछले 45 वर्षो से पूजा पंडाल निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. यहां के लोग भी पंडाल निर्माण एवं पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका होती है.