31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्गजों की किस्मत मतपेटियों में बंद

कटिहार: स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले 24 कटिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर मंगलवार को जिले के 16 मतदान केंद्र में वोट डाला गया. इस चुनाव में कुल 97 प्रतिशत मतदान हुआ है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. चुनाव शुरू होने के साथ ही सेक्टर […]

कटिहार: स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले 24 कटिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर मंगलवार को जिले के 16 मतदान केंद्र में वोट डाला गया. इस चुनाव में कुल 97 प्रतिशत मतदान हुआ है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. चुनाव शुरू होने के साथ ही सेक्टर दंडाधिकारी व सुरक्षा बल गश्त करते देखे गये. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम प्रकाश कुमार स्वयं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए दिन भर सक्रिय रहे.

जबकि पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह, उपविकास आयुक्त राधेश्याम साह, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार सहित जिले के आलाधिकारी विभिन्न प्रखंडों के मतदान केंद्रों पर जाकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने की स्थिति का जायजा लिया. मतदान संपन्न होने के साथ ही भाजपा समर्पित निवर्तमान एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, राकांपा गंठबंधन प्रत्याशी व जिप अध्यक्ष अंजली देवी सहित 10 प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटी में कैद हो गयी.

मंगलवार को अन्य जिन प्रत्याशियों के किस्मत मत पेटी में कैद हुई, उनमें समेली प्रमुख मणिकांत यादव, जन अधिकार पार्टी के कलाम वारसी, कन्हाई मंडल, अंजली देवी, मो इसराइल, विपिन कुमार, सुनील चौधरी, राजकुमार मंडल शामिल हैं. मीडिया कोषांग के प्रभारी उपेंद्र पंडित ने बताया कि कुल 97 फीसदी वोटरों ने मतदान किया है. ज्ञात हो कि जिले में कुल 3885 वोटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें