31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से स्थानीय लोग परेशान

बरारी . प्रखंड मुख्यालय का व्यस्ततम बाजार काढ़ागोला स्टेशन से बस स्टैंड, गुरुद्वारा रोड, बैंक रोड, गांधी स्मृति भवन के चारो ओर जल-जमाव एवं कीचड़ से आम जनता बदहाल है. आमजनों ने बताया कि जल निकासी की समस्या है. सड़क पुलिया का निर्माण के साथ ग्रामीण क्षेत्रों एवं बाजारों में पानी निकास नाला की कोई […]

बरारी . प्रखंड मुख्यालय का व्यस्ततम बाजार काढ़ागोला स्टेशन से बस स्टैंड, गुरुद्वारा रोड, बैंक रोड, गांधी स्मृति भवन के चारो ओर जल-जमाव एवं कीचड़ से आम जनता बदहाल है. आमजनों ने बताया कि जल निकासी की समस्या है. सड़क पुलिया का निर्माण के साथ ग्रामीण क्षेत्रों एवं बाजारों में पानी निकास नाला की कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बापू सामाजिक विकास संस्था गांधी स्मृति भवन के पदाधिकारी बताते हैं कि काढ़ागोला स्टेशन बाजार में जल-जमाव से व्यवसायी सहित ग्रामीण परेशान हैं. व्यवसायी हीरा चौरसिया, नवीन कुमार, पंकज चौधरी, सिंटू साह, अजीतपाल सिंह, शेरजीत सिंह, नंदू मेहता, गणेश ठाकुर, सिकंदर मेहता, अमरजीत मेहता आदि बताते हैं कि स्टेशन बाजार की मुख्य सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी. बरसात का पानी जमा रहने से सड़ गया है. ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर काढ़ागोला एवं स्टेट बैंक की सड़कें जर्जर हो गयी है. जिससे जल-जमाव की समस्या से लोगों का पैदल चलना काफी मुश्किल सा हो गया है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक एवं सांसद से सड़क की नारकीय स्थिति से आमजनों को निजात दिलाने की अपील की. यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीण जनता इसके लिए सड़क पर उतरने को तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें