प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के महानंदा नदी में अचानक पानी के बढ जाने से क्षेत्र में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रखंड क्षेत्र में बाढ आ जाने से फसल डूब गयी है. प्रखंड के दुर्गापुर, धबौल, काठघर, ओरला बाड़ी, सिकमी टोला, जल्ला, हरिरामपुर, गजहर, ग्राम देवती प्राणपुर, अमडोल, मकरचल्लाह, बंगरूआ, उत्तरी लालगंज, भगत टोला, बाबूपुर, गौरीपुर, खेजारी हाट एवं इंगलिश गांव के किसानों का महानंदा बांध के भीतर तकरीबन हजारों एकड़ जमीन पर अगहनी धान, मूंग, पटसन, ढैंचा आदि का फसल लगा हुआ है . गुरुवार को अचानक महानंदा नदी में बाढ़ पानी का जल स्तर में वृद्धि हो जाने से किसानों का सैकड़ों एकड़ फसल डूब गया. किसान के फसल डूब कर नष्ट हो जाने से उनके उपर भारी कर्ज का दबाब बढ गया है. इस संदर्भ में बीडीओ मुकेश कुमार से बात करने पर कहा कि महानंदा नदी में पानी खतरे के निशान से उपर बह रही है. अगर बरसात हुई तो अवश्य पानी खेतो में आ जायेगा फिलहाल खेत में बाढ का पानी आने की सूचना नही मिली है. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि वह शुक्रवार को भी बांध तटबंध का निरीक्षण सीओ अरुण कुमार सरोज सहित अन्य पदाधिकारी के साथ किये है.
BREAKING NEWS
महानंदा के जलस्तर में वृद्धि, फसल नष्ट
प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के महानंदा नदी में अचानक पानी के बढ जाने से क्षेत्र में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रखंड क्षेत्र में बाढ आ जाने से फसल डूब गयी है. प्रखंड के दुर्गापुर, धबौल, काठघर, ओरला बाड़ी, सिकमी टोला, जल्ला, हरिरामपुर, गजहर, ग्राम देवती प्राणपुर, अमडोल, मकरचल्लाह, बंगरूआ, उत्तरी लालगंज, भगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement