फोटो नं. 30 कैप्सन – अमदाबाद थाना में जांच करते एसपीअमदाबाद . पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह बुधवार को अमदाबाद थाना का निरीक्षण किया . एसपी के आगमन को लेकर वहीं अमदाबाद थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी भी काफी चुस्त-दुरुस्त स्थिति में नजर आये. इस दौरान थाना का नजारा कुछ अलग ही दिख रहा था. पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह ने बताया कि नियमित वार्षिक जांच प्रत्येक वर्ष किया जाता है. उन्होंने कहा कि अमदाबाद थाने में जांच के दौरान अपराध पंजी, उद्भेदन पंजी सहित आठ पंजियों का जांच किया गया. एसपी श्री सिंह ने बताया कि कई पंजियों में कुछ त्रुटि पायी गयी है. जिसमें एक पंजी में स्पष्टीकरण मांगी जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि कुछ पंजी सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि अमदाबाद थाना का भवन नहीं है. इसे लेकर जिला पदाधिकारी कटिहार के साथ बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि अमदाबाद थाना को दान की जमीन मिल गयी है. थाना के नाम से मोटेशन होते ही अमदाबाद थाना के लिए भवन निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह की आने की खबर सुन कर क्षेत्र के कई फरियादी भी अपना आवेदन लेकर थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाया. एसपी श्री सिंह ने फरियादियों का भी सुने और आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश भी दिये. वहीं जांच के मौके पर अमदाबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान, अनि जयराम चौधरी, सअनि सत्येंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल तैनात थे.
BREAKING NEWS
एसपी ने किया थाना का निरीक्षण
फोटो नं. 30 कैप्सन – अमदाबाद थाना में जांच करते एसपीअमदाबाद . पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह बुधवार को अमदाबाद थाना का निरीक्षण किया . एसपी के आगमन को लेकर वहीं अमदाबाद थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी भी काफी चुस्त-दुरुस्त स्थिति में नजर आये. इस दौरान थाना का नजारा कुछ अलग ही दिख रहा था. पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement