27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटक ‘राजा जी का फोन’ का होगा मंचन

-इप्टा की बैठक में लिया निर्णयफोटो नं. 8 कैप्सन-बैठक में उपस्थित इप्टा के लोग. कटिहार. स्थानीय बंग भवन में रविवार को भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता इप्टा जिला शाखा के अध्यक्ष प्रो चंदना झा ने किया. जबकि जिला सचिव मनोज कुमार ने बैठक में एजेंडा प्रस्तुत […]

-इप्टा की बैठक में लिया निर्णयफोटो नं. 8 कैप्सन-बैठक में उपस्थित इप्टा के लोग. कटिहार. स्थानीय बंग भवन में रविवार को भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता इप्टा जिला शाखा के अध्यक्ष प्रो चंदना झा ने किया. जबकि जिला सचिव मनोज कुमार ने बैठक में एजेंडा प्रस्तुत किया. इस बैठक में 15 जून से बंग भवन में चल रहे इप्टा के नाट्य कार्यशाला की समीक्षा की गयी. साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा कॉलोनी में इप्टा द्वारा चलाये बाल नाट्य कार्यशाला की भी समीक्षा की गयी. सचिव मनोज कुमार ने बैठक में बताया कि भारतेंदू नाटक अकादमी लखनऊ के दीपक कुमार व ललित कुमार द्वारा नाट्य कार्यशाला में रंग कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. बंग भवन में आयोजित नाट्य कार्यशाला में ‘राजा जी का फोन’ नाटक की तैयारी की जा रही है. जबकि वर्मा कॉलोनी स्थित विद्यालय में ‘चक्कर पे चक्कर’ नाटक की तैयारी हो रही है. सचिव ने बताया कि टाउन हॉल में 5 जुलाई को दोनों नाटक का मंचन किया जायेगा. बैठक में माला सिन्हा, भागवत पासवान, कृष्ण कन्हैया कुंवर, अनंत लाल प्रसाद, चंदन कुमार, दिनेश दूबे, नंदकिशोर ठाकुर, गोपाल कृष्ण यादव, राज कुमार साह, अमित वर्मा, छंदा सिन्हा, कैलाश प्रसाद सिंह, अर्पणा कुमारी राय, अंकित कुमार, अजय कुमार, अनिल राय, सुमित कुमार शर्मा, सुजाता भादुड़ी, रूबी कुमारी, कुमारी लक्खी, हेम घोष, प्रवीण ठाकुर, इंदिरा सिंह, अजय शर्मा, मुकेश कुमार मोनी आदि ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें