बरारी : प्रखंड के विशनपुर रानीचक बकिया गांव में ग्रामीणों ने बैठक कर बिजली नहीं तो वोट नहीं का मन बनाया है. पूर्व में बिजली संचालित थी. वर्तमान में सिर्फ बिजली का खंभा है. लेकिन बिजली नहीं है. किसान अधिकार मोर्चा सेमापुर के बैनर तले रानीचक बकिया गांव के मंदिर के मैदान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बालकृष्ण पटेल ने कहा कि सदियों बीत गया लेकिन गांव में बिजली नहीं पहुंची.
महासचिव आलमगीर ने बताया कि वर्षों पूर्व रानीचक में बिजली हुआ करती थी. लेकिन वर्तमान में सिर्फ बिजली का खंभा लगा है. किसान अधिकार मोर्चा की बैठक में सैकड़ों ग्रामीणों ने आह्वान किया कि बिजली गांव में नहीं आती है तो हम सभी सड़क से जिला तक आंदोलन करेंगे.