कोढ़ा . कोढ़ा थाना क्षेत्र के नजरा चौकी बैहीयार में अज्ञात महिला के शव की पहचान कर हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया. मालूम हो कि रविवार नजरा चौकी बैहीयार स्थित पवन चौधरी के केला खेत में 55 वर्षीय महिला की पहचान पचमा गांव के सुमित्रा देवी के रूप में किया गया. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने अनुसंधान के दौरान बताया कि अज्ञात महिला की हत्या मृतका के दूसरे पति माखन मंडल एवं पुत्र जितेंद्र मंडल ने भूमि विवाद के कारण पीट-पीट कर किया था तथा शव को ठिकाने लगाने के लिए केला खेत में रखा था. हत्या मामले में दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद कोढ़ा थाना में दोनों ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि मृत महिला के पहले शादी में एक पुत्र है, जो पंजाब में काम करता है. सुमित्रा से शादी बाद माखन मंडल ने 10 कट्ठा जमीन सुमित्रा के नाम खरीदा और पूर्व से भी माखन को जमीन था. जिसमें मृतका अपने पुत्र को जमीन देना चाहती थी लेकिन इसका विरोध माखन व जितेंद्र करता था. शनिवार रात्रि मृतका के हाथ-पांव बांध कर पिता एवं पुत्र ने जम कर पिटाई किया. जिसमें सुमित्रा की मौत हो गयी. दोनों ने मिल कर शव को ठिकाना लगाने के लिए केला खेत का सहारा लिया. जहां अनुसंधान में महिला की पहचान के साथ हत्यारे की गिरफ्तारी करने में कोढ़ा थाना पुलिस को सफलता प्राप्त हुई. मामले को लेकर कोढ़ा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता पुत्र को जेल बुधवार को भेज दिया.
BREAKING NEWS
हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
कोढ़ा . कोढ़ा थाना क्षेत्र के नजरा चौकी बैहीयार में अज्ञात महिला के शव की पहचान कर हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया. मालूम हो कि रविवार नजरा चौकी बैहीयार स्थित पवन चौधरी के केला खेत में 55 वर्षीय महिला की पहचान पचमा गांव के सुमित्रा देवी के रूप में किया गया. कोढ़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement