बेलौन . कटिहार जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने आरडीएस कॉलेज के प्रांगण में बैठ कर कदवा, बारसोई, आजमनगर, बलरामपुर के कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के दावेदारी एवं विधान पार्षद चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत को लेकर रणनीति पर चर्चा की गयी. विधान पार्षद चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. पार्टी कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को गठबंधन की जानकारी देना जरूरी है.
साथ ही प्रेम राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन के अन्य दलों को कहा कि कटिहार जिला में कांग्रेस को कम कर ना आंके. यहां जमीनी स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता है. जिला से कांग्रेस को चार विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की मजबूत दावेदारी रहेगी. इस पर कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से पार्टी के आला कमान को अवगत कराने की बात कहे. वहीं कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष से मांग किया कि विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता बैठक एवं पदयात्रा निकाली जाय. इसमें प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी साथ रहे.
इस अवसर पर आजमनगर अध्यक्ष मो असलम, बारसोई अध्यक्ष शौकत हुसैन, कदवा अध्यक्ष सनोवर आलम, किसान सेल के जिला अध्यक्ष मसूद आलम, विरेंद्र सिंह, अरुण यादव, गंगानंद सिंह, जयप्रकाश मंडल, एहरार आलम, गोपाल राय, प्रदेश महामंत्री पूनम पासवान, विजय झा, अली तबारक अंसारी, देवनारायण पोद्दार, नसीम अंसारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.