बरारी . काढ़ागोला रेलवे पश्चिम केबिन के निकट विद्युतीकरण कार्य के लिए किये गये बोरवेल में दस वर्षीय राकेश कुमार बालक के गिर जाने से क्षेत्र में हड़कं प सा मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन सहित बरारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बालक को निकालने की जुगाड़ में जूट गये. काफी मश्क्कत के बाद बालक को जीवित बोरवेल से बाहर निकाला गया. सनद हो कि काढ़ा गोला रेलवे लाइन को विद्युतीकरण को लेकरपंद्रह फीट का सीमेंटेड गड्ढा कराया गया था. उक्त खुले गड्ढे में ठाकुर बाड़ी टोला निवासी दस वर्षीय बालक खेलते हुए बोरवेल में गिड़ गया. आसपास खेल रहे बच्चों आदि ने यह सूचना गांव में दी. बच्चे का बोरवेल में फंसने की खबर से रेलवे कर्मचारी, जीआरपी थानाध्यक्ष केके भारती, बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद, रेलवे के आइओ डब्ल्यू अच्छेलाल सहित लोग जमा होकर बच्चे को सीमेंटेड की ढालाई किया पंद्रह फीट गहरा गड्ढे व एक फीट चौड़ा गड्ढा मे बच्चे को फंसा पाया. घंटो कड़ी मश्क्कत के बाद स्थानीय प्रशासन को सफलता हाथ लगी. बालक किसी प्रकार घुटना मोड़ कर गड्ढे में फंसा हुआ था. बच्चे को ढांढ़स देकर उसे डेढ़ घंटी की कड़ी मेहनत के बाद बच्चे को देर शाम बाहर निकाला गया. बच्चा की चिकित्सीय जांच कर उसे माता-पिता के हवाले किया गया.
बोरवेल में बच्चा गिड़ा, स्थानीय प्रशासन ने बच्चा को जीवित बाहर निकला
बरारी . काढ़ागोला रेलवे पश्चिम केबिन के निकट विद्युतीकरण कार्य के लिए किये गये बोरवेल में दस वर्षीय राकेश कुमार बालक के गिर जाने से क्षेत्र में हड़कं प सा मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन सहित बरारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बालक को निकालने की जुगाड़ में जूट गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement