31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सालमारी ढोलमारा मैदान में बनेगा पावर ग्रीड

फोटो नं. 34 कैप्सन-निरीक्षण करते पदाधिकारी व उपस्थित ग्रामीण बलिया बेलौन . बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की स्थिति में सुधार के लिए सालमारी ढोलमारा मैदान में पावर ग्रीड निर्माण के लिए प्रमंडल पूर्णिया के विद्युत कार्यपालक अभियंता मो हबीबुर रहमान ने स्थल निरीक्षण कर पावर ग्रिड निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिये. इस अवसर […]

फोटो नं. 34 कैप्सन-निरीक्षण करते पदाधिकारी व उपस्थित ग्रामीण बलिया बेलौन . बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की स्थिति में सुधार के लिए सालमारी ढोलमारा मैदान में पावर ग्रीड निर्माण के लिए प्रमंडल पूर्णिया के विद्युत कार्यपालक अभियंता मो हबीबुर रहमान ने स्थल निरीक्षण कर पावर ग्रिड निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिये. इस अवसर पर बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के सहायक अभियंता सहित अन्य कर्मी एवं ग्रामीण विष्णु अग्रवाल, हाजी मरगुबूल हक, शमीम अफजल सहित अन्य लोग उपस्थित थे. ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से मांग किया कि पावर ग्रीड से सटा धार्मिक स्थल ईदगाह है. ऐसे में छह फीट छोड़ कर निर्माण कार्य कराने की मांग की. साथ ही ईदगाह के पूरब-पश्चिम की जमीन को छोड़ कर काम करने का आग्रह किया. इस पर विद्युत कार्यपालक अभियंता मो हबीबूर रहमान ने कहा कि कहीं से धार्मिक भावना को कष्ट नहीं पहुंचाया जायेगा. लोगों के आग्रह पर पावर ग्रीड निर्माण छ: फीट छोड़ कर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यह पावर ग्रीड बन जाने से क्षेत्र के चारों प्रखंड सहित प्राणपुर-बंगाल के कुछ भागों तक बिजली की सप्लाई होगी. लोगों को बिजली कटने, लॉ वोल्टेज की समस्या, पावर फेल आदि की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. यह पावर ग्रीड एक वर्ष में बन कर तैयार हो कर चालू किये जाने का लक्ष्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें