कटिहार: धर्मपरिवर्तन करा कर मुझसे शादी की व कटिहार न्यायालय में कोर्ट मैरिज भी किया. मैं जब अपने पति के घर गयी, तो अवाक रह गयी. वह पहले से ही शादी शुदा था व बच्चों का पिता भी था. इस सब के बावजूद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन एक महीने के बाद […]
कटिहार: धर्मपरिवर्तन करा कर मुझसे शादी की व कटिहार न्यायालय में कोर्ट मैरिज भी किया. मैं जब अपने पति के घर गयी, तो अवाक रह गयी. वह पहले से ही शादी शुदा था व बच्चों का पिता भी था. इस सब के बावजूद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन एक महीने के बाद ही ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. सिल्लीगुड़ी, पश्चिम बंगाल निवासी किया तमांग ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
आवेदन में किया तमांग ने कहा है कि मेरे पति, सौतन व सास मिल कर मुङो इस तरह पीटते हैं कि मेरे सामने अब आत्महत्या के अलावा कोई उपाय नहीं है. क्योंकि मैंने घरवालों के विरुद्ध शादी की थी, इसलिए अब अपने घर भी नहीं जा सकती. पीड़िता के बयान के अनुसार किया की शादी 17 जून वर्ष 2014 को आजमनगर थाना क्षेत्र के तिलडांगी निवासी गुलाम रब्बानी से हुई थी. दोनों दिल्ली में काम करते थे. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ.
पीड़िता के बयान के अनुसार
गुलाम रब्बानी ने नाम बदल कर उससे प्यार किया.
हालांकि, कुछ दिनों के बाद किया को पता चला कि वह मुसलिम समुदाय से है. लेकिन, प्यार जात-पात व व मजहब नहीं मानता. किया तमांग ने अपना नाम रूबी के रूप में बदल लिया. हालांकि, इसके पहले उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. उसके बाद कटिहार व्यवहार न्यायालय में 17 जुलाई को शादी की गयी.
प्रताड़ित करने के बाद टूट गयी पीड़िता
ससुराल जाने के बाद जब रूबी उर्फ किया को जब पति की असलियत का पता चला, तो कुछ दिनों तक वह क्रोधित रही. फिर धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो गया. समय ज्यो ज्यों बीतता गया रूबी उर्फ किया को घरवाले प्रताड़ित करने लगे. पति, सास, सौतन सभी मिल कर रूबी उर्फ किया को पीटने लगे. जिसे लेकर रूबी एसपी को आवेदन देने पहुंची. इसमें उसने दरशाया है कि अगर उसे न्याय नहीं मिलेगा, तो वह आत्महत्या कर लेगी.
कहते हैं एसपी
मामले को लेकर एसपी छत्रनील सिंह ने संबंधित थानाध्यक्ष को अविलंब घटना की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.