कटिहार: स्थानीय निकाय के 24 विधान परिषद कटिहार सीट के लिए नामांकन के पांचवें दिन एक भी परचा दाखिल नहीं हुआ है. जबकि नामांकन में अब मात्र दो दिन बचे हैं. मीडिया कोषांग के प्रभारी उपेंद्र पंडित ने बताया कि मंगलवार को एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि अब तक मात्र दो प्रत्याशी ही परचा दाखिल किये हैं.
एनडीए की ओर से निवर्तमान विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल तथा निर्दलीय मनसाही प्रमुख मणिकांत यादव ने परचा दाखिल किया है. जबकि राजद-जदयू की ओर से राकांपा प्रत्याशी जिप अध्यक्ष अंजली देवी के द्वारा बुधवार को परचा दाखिल करने की संभावना है. इधर को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मो कलाम ने भाजपा से नाता तोड़ कर सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व वाला जन अधिकार मोर्चा से एमएलसी चुनाव लड़ने की घोषणा की है. विप चुनाव के लिए नामांकन में अब दो दिन शेष बचे हैं. ऐसे में नामांकन दाखिल करने को लेकर बुधवार को भीड़ लगेगी.