पूर्णिया/कटिहार: पूर्णिया व कटिहार जिलों में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी. पूर्णिया जिले के जलालगढ़ प्रखंड के सौंठा पंचायत में वज्रपात से दो युवकों संजय ऋषि (30) व बेहंगा ऋषि (35) की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग घायल हो गये. उधर कसबा प्रखंड के कुल्लाखास पंचायत के नया टोला मुरादबाग के मोहम्मद शेख जैनुल (50) की रात करीब दस बजे से बगीचा से रखवाली कर घर वापस लौटने के समय वज्रपात से मौत हो गयी. घटना में इसी गांव के मोहम्मद सैजुल, मोहम्मद कलीम व मोहम्मद जुल्फीकार घायल हो गये. सभी घायलों का पीएचसी में इलाज चल रहा है.
उधर, कटिहार जिले में भी वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बस्ती में बुधवार रात्रि गैनू मंडल के 21 वर्षीय इकलौते पुत्र संतोष कुमार की मौत वज्रपात से हो गयी. वह घर के बरामदे पर सोया हुआ था तभी आंगन के नारियल पेड़ पर वज्रपात हुआ. कदवा प्रखंड के र्भी पंचायत के बढ़ैया ग्राम निवासी रामानंद दास के 35 वर्षीय पुत्र शंकर दास की भी बीती रात वज्रपात से मौत हो गयी. शंकर दास अपने घर में सोया हुआ था.