22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान से एक बार फिर कई घर उजड़े

कोढ़ा . एक बार फिर क्षेत्र में भीषण चक्रवाती तूफान ने बुधवार रात्रि किसानों का निवाला छिन लिया. चक्रवाती तूफान का असर फुलवडि़या, रामपुर, बावनगंज पंचायत में दिखा. वहीं फुलवडि़या के मधुरा महादलित टोला में लगभग 20 परिवार के घर क्षतिग्रस्त हो गया व रामपुर गांव में कच्चा मकान का घर गिरने से युवक गंभीर […]

कोढ़ा . एक बार फिर क्षेत्र में भीषण चक्रवाती तूफान ने बुधवार रात्रि किसानों का निवाला छिन लिया. चक्रवाती तूफान का असर फुलवडि़या, रामपुर, बावनगंज पंचायत में दिखा. वहीं फुलवडि़या के मधुरा महादलित टोला में लगभग 20 परिवार के घर क्षतिग्रस्त हो गया व रामपुर गांव में कच्चा मकान का घर गिरने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा एक सात वर्षीय बच्चे के मुंह की आवाज बंद हो गयी है. जबकि फुलवडि़या पंचायत में सैकड़ों एकड़ में लगे केला, आम, बांस की फसलों को क्षति पहुंचा है. किसान ज्ञानेश्वर मिश्र उर्फ सोनू, रामेश्वर मिश्र, मेडन मिश्र, कल्याणी देवी, विद्यापति मिश्र, प्रजापति मिश्र, परासर मिश्र, उषा देवी, भवेश मिश्र, सुमन मिश्र, चंदेश्वर मिश्र, गोविंद मिश्र, जोतिश्वर मिश्र, देवदत्त मिश्र, मिथिलेश मिश्र, मुकेश मिश्र, सुरेंद्र झा आदि के केला लगा खांदी लगा पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे किसान खून के आंसू रोने को विवश हैं. वहीं महादलित टोला मधुरा में लक्ष्मी ऋषि, भोरू ऋषि, मनिया देवी, सुबोध ऋषि, गोरेलाल ऋषि, बौधू ऋषि, तिलो ऋषि, अरुणा देवी, भौरा चौधरी, हरदेव चौधरी, अनिल चौधरी, लकड़ू चौधरी का घर ध्वस्त हो गया. जिसकी जांच स्थानीय मुखिया राजकुमार राज के मौजूदगी में अंचल पदाधिकारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें