कटिहार : हसनगंज थाना क्षेत्र के ढेरवा पंचायत स्थित खरवन्ना निवासी मो नईम द्वारा दूसरी पत्नी 42 वर्षीय पत्नी शहनाज खातून की गला दबा कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में हसनगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद ने बताया कि शहनाज के पिता के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 14/15 धारा 120बी/302/34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत 29 अप्रैल 15 को छह बच्चे का पिता नामजद अभियुक्त मो नईम डंडखोरा क्षेत्र के भमरैली से तीन बच्चे की मां शहनाज खातून को भगा कर शादी रचा ली थी. महीनों घर से बाहर रहा. इसके बाद वह अपने घर लौटा गुरुवार की रात अपने अन्य सहयोगियों के मदद से शहनाज खातून की गला दबा कर हत्या कर दी. श्री प्रसाद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इसके बाद शव पिता के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह मामला अनुसंधान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.