Advertisement
लड़कियों की शिक्षा को लेकर बालिका सप्ताह का शुभारंभ
मनिहारी: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बालिका सप्ताह का शुभारंभ किया गया. समग्र विकास फाउंडेशन मनिहारी के द्वारा शुरू किये गये बालिका सप्ताह के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पागलबाड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया गया. सप्ताह के उ्घाटन उपरांत मीना मंच के द्वारा बालिका शिक्षा पर […]
मनिहारी: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बालिका सप्ताह का शुभारंभ किया गया. समग्र विकास फाउंडेशन मनिहारी के द्वारा शुरू किये गये बालिका सप्ताह के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पागलबाड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया गया. सप्ताह के उ्घाटन उपरांत मीना मंच के द्वारा बालिका शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शलीमुद्दीन ने बालिका शिक्षा के महत्व से लोगों को अवगत कराया.
संगठन के सचिव बीबी हमीदा ने बालिका सप्ताह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लड़कियों को शिक्षित होने से पूरा परिवार व समाज शिक्षित होता है. बालिका सप्ताह के तहत मनिहारी प्रखंड के दस गांव में मीना मंच के द्वारा नुक्कड़ नाटक व वीडियो शो के जरिये लोगों को जागरूक किया जायेगा. बालिका सप्ताह का समापन 7 जून को किया जायेगा.
विद्यालय के शिक्षिका सुष्मिता रमन सहित कई लोगों ने विचार रखे. सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बाघमारा, नबावगंज, गोढ़ी टोला में समुदाय के बीच नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के आजाद हुसैन, अब्दूस शकूर, वंदना देवी, मौसमी सिंह, कुमारी साधना रानी, जियाउल हक, हेमचंद सिंह, कोमल कुमारी, शालिनी श्री, अंशिका, आयुषी, भानु, आयुष, राजा, आदित्य, राजू मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement