28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क बनने से जलजमाव से मिलेगी मुक्ति

प्रतिनिधि, कटिहारलगभग तीन करोड़ की लागत से सदर अस्पताल से कालीबाड़ी होते हुए पावर हाउस, महिला कॉलेज को जोड़ते हुए सड़क व नाला का निर्माण कराया गया है. इस सड़क के निर्माण होने से बरसात में जलजमाव से होने वाली परेशानियों से लोगों को मुक्ति मिलेगी. स्थानीय लोगों व राहगीरों को इस सड़क से होकर […]

प्रतिनिधि, कटिहारलगभग तीन करोड़ की लागत से सदर अस्पताल से कालीबाड़ी होते हुए पावर हाउस, महिला कॉलेज को जोड़ते हुए सड़क व नाला का निर्माण कराया गया है. इस सड़क के निर्माण होने से बरसात में जलजमाव से होने वाली परेशानियों से लोगों को मुक्ति मिलेगी. स्थानीय लोगों व राहगीरों को इस सड़क से होकर बारिश के दिनों में दो फीट तक पानी के बीच चलकर जाने को मजबूर होना पड़ता था. सबसे अधिक परेशानी महिला कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को कॉलेज आने जाने में होती थी. जबकि विद्युत विभाग के कार्यालय में जिले भर से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बरसात पूर्व कार्य पूरा होने से लोगों को परेशानी कम होगी. कहते हें लोग सड़क किनारे चाय विक्रेता करण चौधरी एवं उसकी मां रासमुनी देवी ने कहा कि सड़क व नाला के निर्माण होने से हमलोगों को काफी फायदा पहुंचा है. इसके पहले बरसात के दिनों में सबसे अधिक परेशानी जलजमाव से होता था. मोटरसाइकिल मिस्त्री मो शाहीद ने कहा कि सड़क का निर्माण यातायात के दृष्टी से बहुत पहले हो जाना चाहिए था. क्योंकि बारिश के दिनों में यहां के स्थानीय निवासी व राहगीरों को तीन महीनें तक परेशानी झेलनी पड़ती थी. दुकानदार धनराज ने कहा कि सड़क से नाला का निर्माण उंचा किया गया है. साथ ही नाला पर ढक्कन लगाने के पूर्व इसकी सफाई नहीं की गयी है जिसके कारण नाला में काफी कचरा पड़ा हुआ है. इससे पानी के बहाव अवरूद्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें