कुरसेलाः बसुहार मजदिया गांव के कब्रगाह कमलाधार के समीप सोमवार देर रात घात लगाये अपराधियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भागलपुर सांसद शाहनवाज हुसैन के मुंहबोले बहनोई व शिक्षक हसीब आलम उर्फ मुन्ना (39) को गोली मार दी. उन्हें उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिक्षक के गोली मारने की घटना देर रात करीब 12 बजे की बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार, शिक्षक हसीब आलम कुरसेला से बसुहारा मजदिया स्थित अपने गांव लौट रहे थे. रास्ते में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. शिक्षक की बाइक के पीछे बैठे मो कलाम ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुन कर वह सड़क किनारे स्थित एक झोपड़ी में छिप गये. गोली चलने के दौरान रोशनी हुई, फिर अंधेरा छा गया. अपराधियों के भागने के बाद देखा तो शिक्षक कमला धार के किनारे गिरे पड़े थे. गांव पहुंचकर शिक्षक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. घरवाले उन्हें अस्पताल ले गये. पीएचसी कुरसेला के चिकित्सक डा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक के सिर के बायीं तरफ जख्म और पीछे सुराख पाया गया. उनके पांव के बायें अंगूठे भी जख्मी थे. जांच शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पूर्व उनकी मौत होने का अंदेशा है.
हसीब आलम बसुहार मजदिया ग्राम के निवासी थे. वे उसी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक थे. घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. सुबह होते ही पीएचसी में लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. घटना को लेकर लोगों का गुस्सा उबाल पर था.
मृत शिक्षक के बड़े भाई शमसुल हक ने बताया कि उनके भाई की हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गयी है. पुलिस हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करे. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि बड़े अधिकारी के आने के बाद भी शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने देंगे. सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ द्वारा हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार का आश्वासन दिये जाने के बाद शव को ले जाने दिया गया.
दूसरी ओर, घटना की खबर सुन पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी गांव पहुंचे और दिवंगत शिक्षक के जनाजे में शामिल हुए. मृतक के बड़े भाई ने कुरसेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.