31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई में बीएसएनएल पूरी तरह ठप्प रहा

-बीएसएनएल मोबाइल व ब्रांड बैंड सेवा बाधित रहने से उपभोक्ता परेशानप्रतिनिधि, कटिहारजिले में बीएसएनएल सेवा की स्थिति बदतर हो गयी है. बीएसएन सेवा क टिहार व बारसोई अनुमंडल सहित जिले के मनिहारी अनुमंडल में भी खराब ही रही. शुक्रवार को कभी मोबाइल सेवा बाधित हो जाती है तो कभी ब्रांड बैंड सेवा फेल हो जाती […]

-बीएसएनएल मोबाइल व ब्रांड बैंड सेवा बाधित रहने से उपभोक्ता परेशानप्रतिनिधि, कटिहारजिले में बीएसएनएल सेवा की स्थिति बदतर हो गयी है. बीएसएन सेवा क टिहार व बारसोई अनुमंडल सहित जिले के मनिहारी अनुमंडल में भी खराब ही रही. शुक्रवार को कभी मोबाइल सेवा बाधित हो जाती है तो कभी ब्रांड बैंड सेवा फेल हो जाती है. ऐसे में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को बीएसएनएल सेवा काम नहीं करने से लोगों ने बीएसएनएल सिम को छोड़ दूसरे कंपनी के सिम लोगों की पंसद बनते जा रही है. एक समय था कि रेलवे विभाग में भी बीएसएनएल सेवा ली जाती थी लेकिन अब रेलवे प्रशासन ने भी बीएसएनएल की खराब स्थिति को देखते हुए पूरे रेलवे ने दूसरे कंपनी की सेवा लेना शुरू कर दिया. अगर बीएसएनएल की स्थिति ऐसी ही रही तो फिर सभी प्रशासिनक विभाग भी दूसरे कंपनी के सिम लेने को विवश हो जायंेगे. बीएसएनएल के कभी ब्रांड बैंड सेवा खराब हो जाती है तो कभी मोबाईल सेवा खराब रहने की वजह से नेट यूज करने वाले उपभोक्ता दूसरे कंपनियों का थ्री जी सेवा लेने को बाध्य हो रहे हैं. सरकारी दूरसंचार सेवा की इतनी बदहाल स्थिति कटिहार में क्यों हो गयी यह बताने वाला भी कोई नहीं है. लोग प्रत्येक माह ब्रांड बैंड सेवा का बिल जरूर भर रहे हैं लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है. कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रांड बैंड सेवा के लिए बीसीएनएल को प्रत्येक माह देने जाने वाली पानी में ही जाने के समान है. आखिर बीएसएनएल सेवा की इतनी खराब स्थिति में पहुंचने क्या करन हो सकता है. जबकि दूसरी निजी कंपनियां बेहतर सेवा दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें