कटिहार: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित कंर्पाटमेंटल की परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा. पहले दिन की परीक्षा की पहली पाली में अंगरेजी व द्वितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें जिले भर के परीक्षार्थी शामिल हुए. इस परीक्षा में 2739 छात्र व छात्रएं शामिल हो रहे हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार माहौल में कराने के लिए दंडाधिकारी के साथ सभी परीक्षा केंद्र पर तैनात किये गये हैं. वही उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है. परीक्षा केंद्र के समीप 144 धारा लागू की गयी है.
शहर के महेश्वरी एकेडमी उच्च विद्यालय, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय एवं गांधी उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.सभी केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के अभिभावकों की भीड़ लगी हुई थी. जिसमें 2739 छात्र व छात्रएं शामिल हो रहे हैं. सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. प्रथम दिन की परीक्षा में महेश्वरी एकेडमी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर लाल अग्रहरी ने बताया कि प्रथम पाली में 457 की जगह 381 एवं द्वितीय पाली में 141 की जगह 130 परीक्षार्थी शामिल हुए. गांधी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जवाहर लाल देव ने बताया कि प्रथम पाली में 393 की जगह 327 एवं द्वितीय पाली में 279 की जगह 236 परीक्षार्थी शामिल हुए.