कदवा . कटिहार में इस बार विधान पार्षद का चुनाव राजा और रंक के बीच की है. जीत गरीब की होगी यह आने वाला समय बतायेगा. उक्त बातें विधान पार्षद के प्रत्याशी रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव ने प्रखंड मुख्यालय स्थित कुम्हड़ी पंचायत भवन में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में कही. बैठक की अध्यक्षता कुम्हड़ी पंचायत के मुखिया सुमंत कुमार सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए पागल यादव ने विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को राजा एवं अपने को गरीब प्रत्याशी की संज्ञा देते हुए कहा कि मैने हक-हकूक के लिए लड़ाई लड़ा है और आगे भी लड़ता रहूंगा. मुझे पंचायत प्रतिनिधियों पर पूरा विश्वास है. वे मुझे अपना नेता चुनेंगे. श्री यादव ने कहा कि मैने गरीब नि:सहाय लड़कियों का विवाह, जलसा, जग, नि:समर्थ, बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों का इलाज के साथ-साथ हक और हकूक की लड़ाई लड़ी है. वहीं जिला पार्षद उपाध्यक्ष नजीर हुसैन ने विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने अपने फंड का छह करोड़ रुपये किस पंचायत प्रतिनिधि से सलाह या पूछ कर खर्च किया. इसका खुलासा करे साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के हित में क्या-क्या कार्य किये. इसका भी खुलासा करें. श्री हुसैन ने कहा बिना वजह श्री अग्रवाल द्वारा विद्युतीकरण की चर्चा कर श्रेय लेना बंद करें. वहीं युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव ने कहा कि विधान पार्षद अशोक अग्रवाल द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को घड़ी और मोबाईल खुलेआम दिया जाना अचार संहिता का उल्लंघन है. बैठक में जिला पार्षद नौशाद आलम, आजमनगर पूर्व प्रमुख मो आजम, अंजार आलम, अबूल कलाम, कारे साह, लखन यादव, साबीर आलम आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विधान पार्षद चुनाव को लेकर बैठक
कदवा . कटिहार में इस बार विधान पार्षद का चुनाव राजा और रंक के बीच की है. जीत गरीब की होगी यह आने वाला समय बतायेगा. उक्त बातें विधान पार्षद के प्रत्याशी रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव ने प्रखंड मुख्यालय स्थित कुम्हड़ी पंचायत भवन में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में कही. बैठक की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement