31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदवा, प्राणपुर की जनता याद रखेगी

बलिया बेलौन: पूर्व विधायक मांगन इंसान के मौत होने पर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौर गयी. ख्वाजा शाहिद हुसैन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव एन शाहिदी ने कहा कि वह सोसाइटी व टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता के स्थायी सदस्य थे. उनके सहयोग से कॉलेज का जो विकास हुआ, इसे कॉलेज परिवार कभी नहीं […]

बलिया बेलौन: पूर्व विधायक मांगन इंसान के मौत होने पर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौर गयी. ख्वाजा शाहिद हुसैन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव एन शाहिदी ने कहा कि वह सोसाइटी व टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता के स्थायी सदस्य थे. उनके सहयोग से कॉलेज का जो विकास हुआ, इसे कॉलेज परिवार कभी नहीं भुलेगा. पूर्व प्रमुख गोलाम रशीद ने कहा कि कदवा, प्राणपुर की जनता उनके द्वारा किया गया विकास कार्य को हमेशा याद रखेंगे. जन सहयोग फाउंडेशन के शाह फैसल ने कहा कि क्षेत्र के गरीब-मजदूर का लोकप्रिय नेता चला गया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रrादेव राय ने कहा कि जन-जन में वह लोकप्रिय थे.
पूर्व मुखिया शाहिदूर रहमान ने कहा कि मांगन इंसान सच्च, ईमानदार, गरीबों का मसीहा थे. आप के कदवा प्रभारी डॉ एमआर हक ने कहा कि आज के राजनेता को उससे नसीहत लेने की जरूरत है. गौशंकर ने कहा कि आज भी वह मजदूर कर, पेंशन राशि के सहारे परिवार का पालन-पोषण करते थे. तेघरा मुखिया मोतीलाल तांती, बेलौन के मो शाहिद हुसैन, भौनगर के सैयद सज्जाद हुसैन, बेनी जलालपुर के मो नाहीद आलम, शिकारपुर के वसीम अख्तर, निस्ता के मो अनजार आलम, रिजवानपुर के शकीर हुसैन, तैय्यबपुर के मो रियाज आलम, मधाईपुर के आफाक अख्तर, कांग्रेस नेता मो शौकत हुसैन, मसूद आलम, सनोवर आलम, मुनतसीर अहमद, मो असलम, पैक्स अध्यक्ष मो आरफीन, तनवीर आलम, मो मेराज, रेजाउल बारी, अनसार आलम, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष एकबाल हुसैन आदि ने शोक व्यक्त करते हुए अंतिम संस्कार में शरीक हुए.
कदवा प्रतिनिधि के अनुसार कदवा व प्राणपुर के पूर्व विधायक 80 वर्षीय मांगन इंसान के निधन की खबर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व आमलोग उनके निज निवास उनासो पचगाछी पहुंच कर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया. जिसमें क्रमश: पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री हिमराज सिंह, पूर्व कदवा प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह, सांसद प्रतिनिधि कदवा नईमूल हक, भाजपा नेता अशोक कुमार मेहता, आप नेता डॉ एमआर हक, उनासो पचगाछी मुखिया पति ब्रrादेव राय, तेघड़ा पंचायत निवासी सह एनसीपी नेता मोती लाल तांती, जिला पार्षद नौशाद आलम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें