27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोकानिया व मौलवी की परीक्षा कल से, तैयारी पूरी

बारसोई . फोकानियां व मौलवी 2015 की परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो रही है. जिसको लेकर बारसोई में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलानापुर में दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो बदरूज्जमा […]

बारसोई . फोकानियां व मौलवी 2015 की परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो रही है. जिसको लेकर बारसोई में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलानापुर में दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो बदरूज्जमा को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग बारसोई में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोपाल कृष्ण सिंह को, आदर्श मध्य विद्यालय बारसोई घाट में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुभाष कुमार को, कन्या मध्य विद्यालय बारसोई बाजार में सहकारिता प्रखंड पदाधिकारी आजमनगर के सोयम चक्रपानी कनिष्क को उच्च विद्यालय बारसोई में, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है. परीक्षा कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिधि में धारा 144 लगा दी गयी है. एसडीओ फिरोज अख्तर ने बताया कि परीक्षा संचालन कराने के लिए दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. परीक्षा के दौरान कदाचार में संलिप्त दोषी के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. उड़नदस्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें