31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी को करें गिरफ्तार, प्रदर्शन

कटिहार: सदर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड प्रमुख कार्यालय के बाहर समिति, मुखिया, पंच, सरपंच आदि ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी अनुसार कटिहार प्रखंड प्रमुख रामलखन साह का मनिया चौक के समीप पिछले सप्ताह दुर्घटना हो गया था. जिसमें ऑटो चालकों ने मोटसाइकिल को टक्कर मारी थी. उक्त मोटरसाइकिल पर प्रखंड प्रमुख श्री […]

कटिहार: सदर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड प्रमुख कार्यालय के बाहर समिति, मुखिया, पंच, सरपंच आदि ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी अनुसार कटिहार प्रखंड प्रमुख रामलखन साह का मनिया चौक के समीप पिछले सप्ताह दुर्घटना हो गया था. जिसमें ऑटो चालकों ने मोटसाइकिल को टक्कर मारी थी. उक्त मोटरसाइकिल पर प्रखंड प्रमुख श्री साह सवार थे. जिसका इस दुर्घटना में पैर क्षतिग्रस्त हो गया था.

दुर्घटना के बाद प्रमुख को कटिहार सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. जहां अभी प्रमुख का इलाज चल रहा है. इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें ऑटो चालक मो सुल्तान एवं गाड़ी नंबर बीआर 11 एम 5191 का आवेदन दिया गया है. लेकिन पुलिस के शिथिलता के कारण अब तक ऑटो चालक की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. जिला परिषद सदस्य सत्य नारायाण ऋषि एवं उप प्रमुख सहनाज बेगम ने कहा कि आरोपी खुले आम घुम रहा है. लेकिन पुलिस उसको नहीं पकड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में एसपी को अवगत कराया जायेगा. यदि कोई संज्ञान नही लिया गया तो पंचायत प्रतिनिधि उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

इस मौके पर समिति सदस्य मो इब्राहिम, खलीलुर रहमान, संतोष कुमार, मीना देवी, उप मुखिया गणोश कुमार, पूरण सिंह, अनुराधा देवी, बबलू सिंह, श्याम सिंह, दिलीप साह, मोहन चौबे, मो जियाउल हक, मो साबिर, मो इतेशाम, अब्दुल सलाम, जीत लाल मरांडी, मो रूषत्तम, मुखिया हरेंद्रर उरांव, जगन्नाथ उरांव, शिवनाथ मंडल, सुरेश यादव, चंदन गुप्ता, घनश्याम कुमार सिंह, सीताराम दास, मो जलाल, मनोज महलदार, बीबी अकीदा, भगवान मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें