प्रतिनिधि, कटिहारबैंक के खाताधारकों के लिए भारत सरकार तोहफा देनेवाली है. शनिवार को बैंक के खाताधारकों के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत होने वाली है. प्रमंडल स्तर केंद्रीय मंत्री शनिवार को योजना की शुरुआत करेंगे. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों योजनाओं को औपचारिक रूप से लांच करेंगे. केंद्र सरकार जन-धन से जन सुरक्षा को केंद्र में रख कर प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की शुरुआत करने जा रही है. यह तीनों योजनाएं बैंक खाताधारकों के लिए है. साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बैंक के अलावे भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में शुरू हो रही है. 12 रुपये में 2 लाख का दुर्घटना बीमाप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम लगेगा. इसमें 2 लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा. यह योजना 18 से 70 आयुवर्ग के खाता धारकों के लिए है. दुर्घटना जनित स्थायी विकलांगता की स्थिति में भी उसे लाभ दिया जायेगा. जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम 330 रुपया लगेगा. इसमें भी 2 लाख का जीवन बीमा होगा. इस योजना के लिए 18 से 50 आयुवर्ग के सभी खाताधारक पात्र होंगे. कहते हैं अग्रणी प्रबंधकअग्रणी जिला प्रबंधक शालीग्राम चौधरी ने इस संदर्भ में बताया कि शनिवार से देश भर में इस योजना की शुरुआत होगी. कटिहार जिले में सभी बैंक खाताधारकों को इस योजना का लाभ देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
खुशखबरी: केंद्र सरकार की सौगात, 12 रुपयं में दो लाख का बीमा
प्रतिनिधि, कटिहारबैंक के खाताधारकों के लिए भारत सरकार तोहफा देनेवाली है. शनिवार को बैंक के खाताधारकों के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत होने वाली है. प्रमंडल स्तर केंद्रीय मंत्री शनिवार को योजना की शुरुआत करेंगे. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों योजनाओं को औपचारिक रूप से लांच करेंगे. केंद्र सरकार जन-धन से जन सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement