कटिहार . जब रक्षक ही भक्षक हो जाये तो फिर आम लोगों का क्या होगा. कुछ ऐसा ही मामला गुरुवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटित हुई. क्षेत्र के भगवान चौक के समीप मुफस्सिल पुलिस ने गुरुवार रात गश्ती के दौरान एक ट्रक को रोक कर पुलिस कर्मी ने वाहन चेकिंग के नाम पर चालक के साथ दुर्व्यवहार किया और चेकिंग के नाम पर चालक के पैकेट से रुपये निकाल लिये. जानकारी के अनुसार एक ट्रक बीआर 39 सी 1740 ट्रक मुफस्सिल थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही थी. उसी दरम्यान गश्ती के दौरान मुफस्सिल पुलिस ने ट्रक को हाथ देकर रुकवाया. ट्रक चालक भी पुलिस को देखकर गाड़ी को रोक दिया. जिसमें कुछ पुलिस कर्मी गेट से चढ़ कर चालक को गाड़ी के कागज दिखाने को कहा. चालक ने गाड़ी के पेपर निकाल कर पुलिस कर्मियों को दिखाया. उसके बाद पुलिस कर्मी ने चालक से रुपये की मांग कर बैठा, जब चालक ने मांगी गयी राशि देने में असमर्थता जताया तो पुलिस कर्मी ने चालक के पैकेट में जबरन हाथ देकर उसके पैकेट से रुपया निकाल लिया. ट्रक चालक ट्रक लेकर अपने ऑनर के पास गया और उसके समीप पुलिस द्वारा की गयी अवमानना पूर्ण हरकत को बयां किया. ट्रक मालिक ने घटना की शिकायत कटिहार एसडीपीओ से की है. घटना बाबत कटिहार एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के साथ दुर्व्यवहार और रुपये छिनने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी पुलिस कर्मी होंगे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. हालांकि घटना को लेकर अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
BREAKING NEWS
पुलिस ने की चालक से बदसलूकी
कटिहार . जब रक्षक ही भक्षक हो जाये तो फिर आम लोगों का क्या होगा. कुछ ऐसा ही मामला गुरुवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटित हुई. क्षेत्र के भगवान चौक के समीप मुफस्सिल पुलिस ने गुरुवार रात गश्ती के दौरान एक ट्रक को रोक कर पुलिस कर्मी ने वाहन चेकिंग के नाम पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement