31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में दिया धरना

फोटो नं. 1 कैप्सन-धरना में शामिल लोग कटिहार . समाहरणालय के समक्ष जन संगठन अभियान समिति द्वारा नियोजित शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को धरना दिया. धरना कॉमरेड धनंजय सिंह, रामानंद सिंह, वीरू प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में चली. धरना को संबोधित करते हुए 8 मई को राज्य संघ के आह्वान पर […]

फोटो नं. 1 कैप्सन-धरना में शामिल लोग कटिहार . समाहरणालय के समक्ष जन संगठन अभियान समिति द्वारा नियोजित शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को धरना दिया. धरना कॉमरेड धनंजय सिंह, रामानंद सिंह, वीरू प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में चली. धरना को संबोधित करते हुए 8 मई को राज्य संघ के आह्वान पर बिहार राज्य के सभी जिलों में आंदोलनात्मक कार्यक्रम कर हड़ताल का समर्थन किया जा रहा है. उन्होंने धरना के माध्यम से राज्य सरकार से मांग किया कि हड़ताली शिक्षक नेताओं से वार्ता कर सम्मान पूर्वक समझौता अविलंब करें. पेंशनर एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष रामानंद सिंह ने कहा कि समान काम के समान वेतन के सिद्धांत पर सरकार को वेतनमान देना चाहिए. इस धरना को सीआइटूयू के वारिश हुसैन, किसान सभा के दीपेंद्र देव यादव, कॉर्डिनेशन कमिटी ऑफ ट्रेड यूनियन्स एंड एसोसिएशन के नेता अरुण घोष, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेता वीरू प्रसाद मंडल, कृष्णा नंद मंडल, मनोरमा कुमारी, बिहार स्टेट सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन के नेता उदय डे, श्रीकांत सिंह, हड़ताली शिक्षक नेता मो तजीमुद्दीन, अबुल कलाम आजाद, प्रारंभिक शिक्षक संघ के लालबाबू सिंह, जागेश्वर प्रसाद मंडल ने समर्थन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें