पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के रौनिया पंचायत के कुड़िया गांव निवासी सिपाही महतो अपने परिवार का भरण-पोषण मजदूरी से करता था. उसकी शादी हसनगंज प्रखंड के रामा टोला निवासी जानकी देवी की पुत्री सीमा देवी से छह वर्ष पूर्व हुई थी.
Advertisement
खाना बनाने के दौरान जली महिला, मौत
बरारी: बरारी थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव की 23 वर्षीय सीमा देवी की जलने से मौत हो गयी. उसके दो बच्चे हैं. बरारी थाना में मृतका की मां जानकी देवी के बयान पर यूडी केश दर्ज किया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के […]
बरारी: बरारी थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव की 23 वर्षीय सीमा देवी की जलने से मौत हो गयी. उसके दो बच्चे हैं. बरारी थाना में मृतका की मां जानकी देवी के बयान पर यूडी केश दर्ज किया गया है.
पति सिपाही महतो व मृतका की मां जानकी देवी ने बताया कि जलावन से खाना बनाते वक्त कपड़े में लगी आग से सीमा बुरी तरह झुलस गयी. घर में उस वक्त कोई नहीं था. सूचना पर परिजनों के द्वारा उसे रेफरल बरारी ले जाया गया, स्थिति गंभीर देख कर रेफरल बरारी के डॉ आरपी साहू ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement