23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद का असर नही दिखा जनता दरबार में

कटिहार . गुरुवार को शहर की स्थिति बदतर थी हर ओर जाम ही जाम दिख रहा था कही सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर आंदोलन कारी सड़क जाम किये है तो कहीं बड़े बड़े ट्रक को बीच रास्ते पर खड़ा कर जाम लगा दिया है. जिससे पैदल चलने वालों को भी खासी कठिनाई हो रही […]

कटिहार . गुरुवार को शहर की स्थिति बदतर थी हर ओर जाम ही जाम दिख रहा था कही सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर आंदोलन कारी सड़क जाम किये है तो कहीं बड़े बड़े ट्रक को बीच रास्ते पर खड़ा कर जाम लगा दिया है. जिससे पैदल चलने वालों को भी खासी कठिनाई हो रही थी. लेकिन इस चक्का जाम का असर गुरूवार को आयोजित जनता दरबार पर नही पड़ा और दिनों के वनस्पत एसपी के जनता दरबार में फरियादियों की मानो भीड़ सी उमड़ पड़ी थी. तकरीबन दो सौ लोग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एसपी के जनता दरबार में गुहार लगाने पहुंचे थे. आवेदन देने वालों में आजमनगर थाना क्षेत्र के मनीफुल थाना कांड संख्या 9/15 के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदेपुरा निवासी किरण देवी पति संजय रविदास ने छेड़खानी व डायन कहकर प्रताडि़त करने के मामले में आरोपी पंकज रविदास, उपेंद्र रविदास के द्वारा केश उठाने को लेकर जान से मारने की धमकी दिये जाने को लेकर,बलिया बैलोन थाना क्षेत्र के विझारा निवासी मनव्वर असगरी खातून के द्वारा झूठा केश में फंसाने को लेकर, फलका थाना क्षेत्र के सबिता देवी पति दिलीप साह जमीनी विवाद को लेकर, फलका थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी हीना केशर पति जुबेर आलम ने दहेज उत्पीड़न को लेकर घर से निकाल देने को लेकर एसपी को आवेदन दिया. उपरोक्त आवेदन को लेकर एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें