श्री सिन्हा ने बड़ी बारीकी से तूफान में उजड़े पीड़ित परिवारों के घरों को निहारा व साथ में एडीएम आपदा जयप्रकाश सिंह को कुछ पीड़ित परिवारों के नाम भी लिखवाये. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए श्री सिन्हा ने उक्त सभी वादों का निरीक्षण किया. पत्रकारों के सवाल के जवाब में श्री सिन्हा ने बताया कि पीड़ित परिवारों की सूची तैयार होते ही मुआवजा जल्द से जल्द दिया जायेगा. पत्रकारों के द्वारा किये गये सवाल पर कि सीओ कदवा को राहत पीड़ितों के मध्य उपलब्ध नहीं कराये जाने के बाद दो बार बंधक बनाये गये एवं मारपीट भी की गयी. इस पर उन्होंने कहा कि मुङो जानकारी नहीं है.
श्री सिन्हा के साथ अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई डॉ महेंद्र पाल के साथ डीएसपी चंद्रिका प्रसाद, कदवा सीओ मो सउद आलम, कदवा थानाध्यक्ष रूपेश कुमार रंजन, बलिया बेलौन थानाध्यक्ष अनुपम कुमार, आजमनगर बीडीओ प्रेम कुमार, शिकारपुर पंचायत मुखिया वसीम अख्तर, उपसरपंच पति अंसार आलम, पैक्स अध्यक्ष आरफीन आलम, सरपंच आले रसूल, पंचायत समिति सदस्य कैशर आलम सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस सुरक्षा बल एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. शिकारपुर ग्राम में श्री सिन्हा द्वारा लगभग एक घंटा पीड़ितों के हालचाल जानने के बाद वह बिझाड़ा पंचायत के कुरूम ग्राम गये और पीड़ितों लगभग आधा घंटा जायजा लेने के बाद चले गये.
साथ ही पीड़ितों से संयम से काम लेने की बात कहे ताकि राहत का वितरण करने में परेशानी न हो. वहीं एसडीओ ने कहा कि पीड़ित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है. सभी पीड़ितों को सहायता मिलेगी. इस अवसर पर एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद, सीओ सउद आलम, आजमनगर बीडीओ प्रेम कुमार, बलिया बेलौन अध्यक्ष अनुपम कुमार, सालमारी ओपी अध्यक्ष मोहसीन खान आदि एडीएम दिलीप जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे.