फोटो संख्या-16 डीएम प्रकाश कुमार प्रतिनिधि, कटिहारजिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि भूकंप का ज्यादा प्रभाव कटिहार में नहीं पड़ा है. सिर्फ झटके महसूस किये गये हैं. कहीं से मकान के ध्वस्त होने अथवा दरार पड़ने की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है. एक मजदूर की मौत के बारे में पूछने पर डीएम ने कहा कि उसकी मौत भूकंप की वजह से हुई. इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. एसडीओ कटिहार को इसके लिए आदेश दिया गया. मौत का दूसरा कारण भी हो सकता है. सबेरे तक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि भूकंप को लेकर सावधान रहने की जरूरत है तथा अफवाह से बचना जरूरी है. जिलावासियों से अपील है कि वह संयम व समझदारी से काम लें. कभी भी शहर बन सकता है हादसों का गवाहअगर तीव्रता के साथ भूकंप आ जाये, तो कटिहार शहर में भारी तबाही मच सकती है. शहर में मकान का निर्माण में मानकों की अनदेखी हो रही है. खुले स्थान व मैदान का अभाव है. ऐसे में अगर भूकंप आ जाय तो उसके परिणाम को सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. शहर के हर मुहल्ले व चौक-चौराहा में स्थिति खराब है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह शहर कभी भी हादसों का गवाह बन सकता है. दूसरी तरफ आपदा प्रबंधन की स्थिति भी खराब है. हालांकि शनिवार को भूकंप आने के बाद नगर निगम प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से शहरवासियों से अपील की है.
BREAKING NEWS
भूकंप से कटिहार में कोई क्षति नहीं : डीएम
फोटो संख्या-16 डीएम प्रकाश कुमार प्रतिनिधि, कटिहारजिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि भूकंप का ज्यादा प्रभाव कटिहार में नहीं पड़ा है. सिर्फ झटके महसूस किये गये हैं. कहीं से मकान के ध्वस्त होने अथवा दरार पड़ने की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है. एक मजदूर की मौत के बारे में पूछने पर डीएम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement