31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ऑटो चालकों पर जुर्माना

बारसोई: आबादपुर थाना क्षेत्र में नियम कानून को ताक पर रख ऑटो चला रहे दो ऑटो चालकों पर एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने जुर्माना किया है. जुर्माना नहीं देने की स्थिति में दोनों ऑटो को सीज कर अबादपुर थाना के हवाले किया है. जब्त किये गये ऑटो चालकों में मो आजाद बाजीदपुर चापाखोर तथा टूनटून […]

बारसोई: आबादपुर थाना क्षेत्र में नियम कानून को ताक पर रख ऑटो चला रहे दो ऑटो चालकों पर एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने जुर्माना किया है. जुर्माना नहीं देने की स्थिति में दोनों ऑटो को सीज कर अबादपुर थाना के हवाले किया है. जब्त किये गये ऑटो चालकों में मो आजाद बाजीदपुर चापाखोर तथा टूनटून साह, आबादपुर पर सेक्शन 179,180,181,192 तथा 196 के तहत आज्ञा का उल्लंघन कर बाधा उत्पन्न करने, सूचना देने से इनकार करना, अप्राधिकृत व्यक्ति द्वारा गाड़ी का परिचालन, बिना चालक अनुज्ञप्ति या 18 वर्ष से कम उम्र परमीट के गाड़ी चलाना, बिना बीमा के गाड़ी चलाना आदि के तहत प्रत्येक चालक पर आठ हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. एसडीओ श्री पाल ने बताया कि सड़कों पर नियम कानून को ताक में रख कर ऑटो का परिचालन किया जाता है. जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसके लिये लगभग दो माह पूर्व ऑटो चालकों की बैठक कर सुधार करने के निर्देश दिये गये थे. निर्देश पर अमल नहीं होने पर कार्रवाई की गयी. उन्होंने आगे भी वाहन चेकिं ग अभियान चलाने की बात कही.

चोरी की मोबाइल के साथ अपराधी पकड़ाया

कटिहार. मनसाही थाना कांड संख्या 76/13 के आरोपी अपराधी को मनसाही पुलिस ने स्थानीय हाट से सोमवार को गिरफ्तार किया व उसे जेल भेज दिया. घटना के संदर्भ में स्थानीय थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी अपराधी झारखंड राज्य के साहेबगंज निवासी अशोक चौधरी पिता शिव बालक चौधरी के रूप मे पहचान हुई है. गिरफ्तार अपराधी के पास से मनसाही थाना कांड संख्या 76/13 में लूट की गयी मोबाइल भी उसके पास से जब्त की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें