उसके अनुसार जिले में सौ करोड़ से अधिक का क्षति का अनुमान है. किसानों पर यह दोहरी मार है. इसके पहले गेहूं में दाना नहीं आने एवं बारिश से फसलों के हुए नुकसान से उबर भी नहीं पाये थे कि प्रलयंकारी तूफान ने घर, फसल सब कुछ बरबाद कर दिया है. अब किसानों के सामने बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर वे अपने परिवार का भरण कैसे करेंगे. अब कौन बनेगा उनका ताहरणहार.
Advertisement
अब कौन बनेगा किसानों का तारणहार
कटिहार: आंधी, तूफान से जिले में बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. हजारों टीन, फूस एवं कच्चे मकान जहां बरबाद हो गये हैं. वहीं फसलों को भी व्यापक क्षति पहुंची है. क्षति का आकलन जिला प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है. आकलन आने के बाद ही सही-सही बात सामने आयेगी कि आखिर तूफान […]
कटिहार: आंधी, तूफान से जिले में बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. हजारों टीन, फूस एवं कच्चे मकान जहां बरबाद हो गये हैं. वहीं फसलों को भी व्यापक क्षति पहुंची है. क्षति का आकलन जिला प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है. आकलन आने के बाद ही सही-सही बात सामने आयेगी कि आखिर तूफान ने कितने घरों को ध्वस्त किया तथा फसलों को कितनी क्षति पहुंचायी है. प्रभात खबर की टीम ने तूफान के 36 घंटे बाद जो आकलन किया है.
हजारों लोग हुए बेघर
चक्रवाती तूफान से हजारों परिवार बेघर हो गये हैं. उन्हें आशियाना मुहैया कराने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो रहे हैं. ज्ञात हो कि मंगलवार की रात आयी भीषण आंधी में हजारों गरीबों की झोपड़ी, टीन का घर, फूस का घर उड़ गया. वैसे परिवारों के सामने बड़ी विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिले के कदवा, बारसोई, बलरामपुर, कोढ़ा, फलका, डंडखोरा, हसनगंज प्रखंड में सर्वाधिक क्षति हुई है.
मक्का व केला की फसल को ज्यादा नुकसान
जिले में मकई व केला की फसल को तूफान से अधिक क्षति हुई है. हाल यह है कि एक भी मकई व केले का पौधा खड़ा नहीं है. ऐसे में किसानों के द्वारा कर्ज लेकर की गयी खेती पूरी तरह से चौपट होने से उनके सामने गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसकी भरपायी बगैर सरकार की ओर से मुआवजा दिये बिना संभव नहीं है. जिस रफ्तार से इसका आकलन जिला प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है उससे किसानों में आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement