Advertisement
विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत
सालमारी ओपी के दाहिरपुर का मामला पुलिस कर रही जांच कटिहार : सालमारी ओपी क्षेत्र के ताहिरपुर में एक विवाहिता के मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है़ जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की संख्या तीन बजे मामला प्रकाश में आया़ जहां लोगों में मौत को लेकर हत्या की खबर फैल गयी़ मालूम […]
सालमारी ओपी के दाहिरपुर का मामला
पुलिस कर रही जांच
कटिहार : सालमारी ओपी क्षेत्र के ताहिरपुर में एक विवाहिता के मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है़ जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की संख्या तीन बजे मामला प्रकाश में आया़ जहां लोगों में मौत को लेकर हत्या की खबर फैल गयी़ मालूम हो कि आजमनगर थाना क्षेत्र के बरहद निवासी रामप्रसाद साह की भांजी कुसुम की शादी सात वर्ष पूर्व ओपी क्षेत्र निवासी दारा सिंह के बेटे मिठुन सिंह से हुई थी़ चर्चा के अनुसार जिसकी मौत मंगलवार की संध्या हुई है़
सूत्रों के अनुसार सालमारी पुलिस को घटना की सूचना मिली थी़ परंतु पुलिस नहीं पहुंची़ ग्रामीणों के अनुसार घटना की सूचना मृतका के मामा को मिली, उस वक्त वह रायगंज में थ़े
उनके लौटने पर आंधू व बारिश आने के कारण थाने नहीं पहुंच पाय़े बुधवार की संध्या तीन बजे मामा के फर्द बयान पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा़ अन्य मामलों की भांति उक्त मामले में सालमारी ओपी अध्यक्ष की तत्परता देखते बन रहा था़ इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर्तव्य के प्रति काफी सख्त हैं
अपुष्ट सूचना के अनुसार मृतका प्रताड़ना से तंग आकर कहीं अपनी लीला समाप्त नहीं कर लिया़ हालांकि मामले पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़
सालमारी ओपी के थानेदार मोहसीन खान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया़ समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था़ विश्वस्त सूत्रों की माने तो मंगलवार की संध्या जिस वक्त घटना घटित हुई थी़ घटना की सूचना सालमारी ओपी को दी गयी थी़ घटनास्थल की दूरी सालामारी ओपी से महज एक किलोमीटर है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement