31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबार्ड द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम

फोटो नं. 34 कैप्सन-कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते.समेली. प्रखंड के धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्णनगर में सोमवार को वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम चेतना बिहार एजुकेशन सोसाइटी कटिहार के द्वारा नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन दीप प्रज्वलित कर स्वागतगान प्रस्तुत कर किया गया. विद्यालय के […]

फोटो नं. 34 कैप्सन-कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते.समेली. प्रखंड के धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्णनगर में सोमवार को वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम चेतना बिहार एजुकेशन सोसाइटी कटिहार के द्वारा नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन दीप प्रज्वलित कर स्वागतगान प्रस्तुत कर किया गया. विद्यालय के लगभग पांच सौ छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. छात्रों के बीच समझ नाटक की प्रस्तुति की गयी. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वित्तीय साक्षरता के प्रति समझ विकसित करना था. सभी बच्चों का खाता खेलना सुनिश्चित किया गया. मौके पर नाबार्ड के डीडीएम अमित कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नियमित रूप से बचत करनी चाहिए, ताकि अपनी आमदनी से खर्च ज्यादा हो जाने की स्थिति में तथा अधिक पैसों की जरूरत पड़ जाने पर हम उससे काम ले सकें. संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने बचत निवेश, बीमा आदि की विस्तार से जानकारी दी. नुक्कड़ नाटक समझ के मंचन में चितरंजन झा, सविता देवी, हेमंत कुमार, आशीष झा, मौलेंद्र पासवान ने भूमिका निभायी. 50 छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सलेंसी दिया गया तथा पुरस्कृत किया गया. मौके पर पोठिया स्टेट बैंक समेली के प्रबंधक विजय कुमार झा, विद्यालय प्रधान सुशील कुमार ठाकुर, अशोक कुमार, अरविंद आनंद, ज्योतिष कुमार, अर्जुन कुमार, संतोष सिंह, उमेश प्रसाद, अंतर्यामी अधीश्वर, राजेंद्र कुमार, प्रेम कुमार ठाकुर, अनिल झा, राजीव कुमार, राहुल कुमार, प्रीतम, नितेश कुमार, निवेदिता कुमारी, विभा कुमारी आदि ने कार्यक्रम की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें