कटिहार : बिहार नार्थ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कटिहार के फ्रें चाइजी का अंतत: एकरारनामा मंगलवार को रद्द कर दिया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग कटिहार के कार्यपालक अभियंता उमेश भगत ने बताया कि बिहार नार्थ पावर डिस्ट्रीब्यूशन पटना एमडी के निर्देश पर जीवन ज्योति का एकरारनामा रद्द किया गया है. श्री भक्त […]
कटिहार : बिहार नार्थ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कटिहार के फ्रें चाइजी का अंतत: एकरारनामा मंगलवार को रद्द कर दिया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग कटिहार के कार्यपालक अभियंता उमेश भगत ने बताया कि बिहार नार्थ पावर डिस्ट्रीब्यूशन पटना एमडी के निर्देश पर जीवन ज्योति का एकरारनामा रद्द किया गया है. श्री भक्त ने बताया कि जीवन ज्योति के एकरारनामा को रद्द करने के पश्चात विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था फिलहाल कर लिया है.
क्या था मामला
नार्थ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कटिहार का फ्रें चाइजी जीवन ज्योति ने लिया था. लेकिन बीते दिन पूर्व विद्युत विभाग के एसडीओ के बयान पर नगर थाना में फ्रे चांइजी के संचालक बीके सिंह उर्फ विरेंद्र सिंह के विरुद्ध तकरीबन 63 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया था. एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ कटिहार ने मामले का अनुसंधान कि या जिसमें केश ट्र हो गया. तदोपरांत एसपी के निर्देश पर बी के सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर सघन छापेमारी की गयी लेकिन आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.
कम दिया गया भत्ता
नगर थाना में कार्यपालक अभियंता के बयान पर एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें जीवन ज्योति पर आरोप लगाया कि विद्युत विभाग से जो एकरारनामा था कि मानव बल को 45 सौ रुपये दी जायेगी लेकिन एनजीओ के संचालक मानव बल को एकरारनामा से कम राशि दे रहे थे, जिसके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी और अंतत: जीवन ज्योति का एकरारनामा रद्द कर दिया गया.