बलरामपुर: जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के बालूगंज गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा रविवार की रात्रि घर में सोये हुए पूरे परिवार को जला कर मारने की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें मौके पर ही दो मासूम की झुलस कर मौत हो गयी थी. जबकि बुरी तरह से झुलसे पत्नी नीलम देवी (25) […]
बलरामपुर: जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के बालूगंज गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा रविवार की रात्रि घर में सोये हुए पूरे परिवार को जला कर मारने की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें मौके पर ही दो मासूम की झुलस कर मौत हो गयी थी. जबकि बुरी तरह से झुलसे पत्नी नीलम देवी (25) की बुधवार की रात्रि इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं पति विद्यानंद बोसाक उर्फ गुड्डू बोसाक (27) भी गुरुवार के सुबह इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. घटना का उद्भेदन की बात तो दूर किसी भी व्यक्ति को पुलिस ने संदेह के आधार पर भी गिरफ्तार कर पूछताछ नहीं किया है. पुलिस की कार्यशैली की आलोचना अब पूरे गांव सहित क्षेत्र में होने लगी है. लोगों का कहना है कि इस हृदय विदारक घटना ने पूरे समाज को कलंकित करने का काम किया है.
लोगों का कहना है कि आखिर मासूम दो बच्चे व दंपति के परिजनों को कब मिलेगा इंसाफ? ज्ञात हो कि घटना के बाद गांव में डीएम प्रकाश कुमार तथा एसपी छत्रनील सिंह भी गये थे और पीड़ित परिवार व ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था. उन्होंने कहा था कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
मामले में छीपे हैं कई राज : पूरे परिवार की मौत के बाद घर सूना हो गया. इंदिरा आवास की राशि से विद्यानंद बोसाक उर्फ गुड्डू बोसाक ने अपना घर बनवाया था. उसी घर में रहता था. गरीबी से जूझ रहे इस परिवार का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर इस तरह की हृदय विदारक घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया. यह बड़ा सवाल है. जिसे सुलझाना पुलिस के लिए अब बड़ी चुनौती बन गयी है.
झालमुढ़ी बेचकर चलाता था घर: मृतक विद्यानंद बोसाक उर्फ गुड्डू बोसाक अपने घर के परिवार का भरन पोषण छोटी सी झाल मुढ़ी दुकान चला कर करता था.
कहते हैं एसडीपीओ : उक्त मामले पर एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि मामले की तहकीकात तेजी से की जा रही है. मृतक के कॉल डिटेल को निकाला जा रहा है. घटना के दिन उसके फोन से किस-किस से बात हुई इससे मामले के उद्भेदन में सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि तीन संदिग्ध का इस मामले में पुलिस को पता चला है. उसके नाम का अभी खुलासा नहीं किया जायेगा. जांच चल रही है. जांच पूरा होते ही उसे दबोचा जायेगा.
जनप्रतिनिधियों ने की गिरफ्तारी की मांग : बलरामपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो अशरफ ने कहा कि बलरामपुर की पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है. इतने दिन गुजरने के बाद घटना के कारणों का पता नहीं लगा पाने से पुलिस की विफलता जाहिर हो रही है. वहीं कांग्रेस नेता मो शौकत हुसैन ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक घटना बढ़ते जा रहा है. एक भी घटना के तह तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. पुलिस केवल देखावा के लिए औपचारिकता निभा रही है. राकांपा प्रखंड महासचिव मो मंटू ने कहा कि घटना रोकने में असफल एवं अपराधी का पता नहीं लगा पाने से पुलिस पर से लोगों का विश्वास उठ गया है. इस प्रकार के भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के विरुद्ध लोगों को सड़क पर उतर जाना चाहिए. जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि मेहर एकबाल ने कहा कि शांत क्षेत्र में घटना को रोक नहीं पा रहा है. कैसी पुलिस प्रशासन है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोलाम सरवर ने एसपी छत्रनील सिंह से घटना के कारणों एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. शाहपुर के मुखिया अबू तालिब, बलरामपुर के अब्दुस समद, प्रमुख फरखनदा खातून, उपप्रमुख संतोष साह ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किये.