31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन लुटेरा को किया गिरफ्तार

समेली: पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 31 बखरी के समीप मंगलवार की रात्रि दस बजे वाहन लुटरों ने एक पिकअप वान को रोक कर ड्राइवर को उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया. जैसे ही इसकी सूचना पोठिया पुलिस को मिली तो पोठिया ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार अपने दल बल के साथ वाहन […]

समेली: पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 31 बखरी के समीप मंगलवार की रात्रि दस बजे वाहन लुटरों ने एक पिकअप वान को रोक कर ड्राइवर को उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया. जैसे ही इसकी सूचना पोठिया पुलिस को मिली तो पोठिया ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार अपने दल बल के साथ वाहन लुटेरों के पीछे पकड़ने निकल पड़े.

पीछा करने के क्रम में महेशखूंट के पास एनएच-31 पर वाहन लुटेरा गिरोह को गाड़ी के साथ धर-दबोचा. गाड़ी में मछली लदा था. जानकारी के अनुसार पिकअप वान व एक वाहन लुटेरा को पकड़ने में सफलता मिली, जिसे पोठिया थाना लाया गया. लुटेरे ने अपना नाम कल्याण साह, पिता राजकुमार साह, आरएन कॉलेज समीप वैशाली घर बताया है.

उसने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने में विकास वर्णवाल महनार, सुनील कुमार सीतामढ़ी, राजीव कुमार सीतामढ़ी, अजय राम फतुआ का रहने वाला शामिल थे. सबों ने मिल कर कल्याण साह के घर पर ही वाहन लुटने का योजना बनायी थी.

वहां से टाटा सुमो गोल्ड गाड़ी संख्या बीआर-01पीबी-6744 से चला. रास्ते में बेगूसराय व नवगछिया में रूक कर खाना खाया. जैसे ही कुरसेला देवीपुर के समीप पंप के निकट गाड़ी खड़ी कर पिकअप वान की तलाश करने लगे वैसे ही एक पिकअप वान (जिसमें एक ड्राइवर गाड़ी चला रहा था) को सूमो गोल्ड से पीछा कर बखरी मोड़ के समीप पहुंच घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पिकअप वान के ड्राइवर प्रमोद महलदार साकिन नया टोला भेलमर थाना कहलगांव रसलपुर भागलपुर का रहनेवाला है. उसके बयान पर पोठिया ओपी में वाहन लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें