पीछा करने के क्रम में महेशखूंट के पास एनएच-31 पर वाहन लुटेरा गिरोह को गाड़ी के साथ धर-दबोचा. गाड़ी में मछली लदा था. जानकारी के अनुसार पिकअप वान व एक वाहन लुटेरा को पकड़ने में सफलता मिली, जिसे पोठिया थाना लाया गया. लुटेरे ने अपना नाम कल्याण साह, पिता राजकुमार साह, आरएन कॉलेज समीप वैशाली घर बताया है.
उसने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने में विकास वर्णवाल महनार, सुनील कुमार सीतामढ़ी, राजीव कुमार सीतामढ़ी, अजय राम फतुआ का रहने वाला शामिल थे. सबों ने मिल कर कल्याण साह के घर पर ही वाहन लुटने का योजना बनायी थी.
वहां से टाटा सुमो गोल्ड गाड़ी संख्या बीआर-01पीबी-6744 से चला. रास्ते में बेगूसराय व नवगछिया में रूक कर खाना खाया. जैसे ही कुरसेला देवीपुर के समीप पंप के निकट गाड़ी खड़ी कर पिकअप वान की तलाश करने लगे वैसे ही एक पिकअप वान (जिसमें एक ड्राइवर गाड़ी चला रहा था) को सूमो गोल्ड से पीछा कर बखरी मोड़ के समीप पहुंच घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पिकअप वान के ड्राइवर प्रमोद महलदार साकिन नया टोला भेलमर थाना कहलगांव रसलपुर भागलपुर का रहनेवाला है. उसके बयान पर पोठिया ओपी में वाहन लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.