लोजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोजपा कटिहार जिला के दो विधानसभा मनिहारी व कदवा में चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है.
उन्होंने बताया कि एनडीए से गंठबंधन है. जिला के सातों सीट पर लोजपा तैयारी करेगी. लोजपा गंठबंधन के सहयोगी दल भाजपा को मदद करेगी. मौके पर लोजपा नेता सह पूर्व मनिहारी विधानसभा प्रत्याशी चंपई किस्कू, दलित सेना प्रखंड अध्यक्ष युगल पासवान, वार्ड सदस्य प्रीतम पासवान, भोला पासवान, रूपेश पासवान, फागु हेंब्रम, बबलू मुमरू, हंजू मरांडी, मो मुश्ताक, अहमद हुसैन आदि मौजूद थे.